Delhi Capitals Appoints New Assistant Coach : आईपीएल के आगामी सीजन के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का समापन होने के बाद आईपीएल शुरु हो जाएगा। ऐसे में एक तरफ जहां दुनिया भर के खिलाड़ी इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी में बिजी हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कोच मैथ्यू मॉट को अपना नया असिस्टेंट कोच बनाया है। मॉट इससे पहले इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कोच थे। अब वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले कई बड़े बदलाव टीम में किए थे। ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया था और ऑक्शन में भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को जरूर खरीदा है। अब इस बात की संभावना है कि केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान बन सकते हैं। उनके अलावा फाफ डू प्लेसी और अक्षर पटेल का भी ऑप्शन दिल्ली कैपिटल्स के पास है। देखने वाली बात होगी कि किसे कप्तान बनाया जाता है।
इंग्लैंड के पूर्व कोच को दिल्ली कैपिटल्स में मिली बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए असिस्टेंट कोच का ऐलान जरूर कर दिया है। मैथ्यू मॉट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मॉट के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। उनकी अगुवाई में ही इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां पर उन्हें टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब मॉट आईपीएल में कोचिंग करते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस बार 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा और 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से करेगी। यानि कि दिल्ली कैपिटल्स का पहला ही मैच काफी धमाकेदार होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ मैच से सीजन का आगाज करेगी।