IPL 2025: केएल राहुल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर होने पर ऐसी हो सकती है DC की धाकड़ प्लेइंग 11, RCB का पूर्व बल्लेबाज करेगा ओपन!

केएल राहुल IPL 2025 की शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं (Pc: Abhishek Porel and Delhi Capitals Instagram)
केएल राहुल IPL 2025 की शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं (Pc: Abhishek Porel and Delhi Capitals Instagram)

Delhi Capitals Strongest Playing 11: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि, सीजन के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 9 मार्च को आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था। इस बीच अब केएल राहुल को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही हैं।

Ad

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी प्रेगनेंट हैं। राहुल कितने मैच मिस करेंग ये उनके पहले बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर निर्भर करेगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि राहुल के नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

अब जानते हैं कि राहुल के शुरुआती कुछ मैच मिस करने पर दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है। ओपनिंग की बात करें, तो जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

इसके बाद तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया था। इसी के साथ वह विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं। ट्रिस्टन स्टब्स नंबर चार पर खेलने उतर सकते हैं। IPL 2024 में उन्होंने इस पोजीशन पर खेलते हुए तेज गति से रन बनाए थे।

अक्षर पटेल नंबर 5 खेलने के लिए उपयुक्त दावेदार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने इसी पोजीशन पर खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा फिनिशर्स की भूमिका में नजर आ सकते हैं। दोनों युवा बल्लेबाज ये काम पहले अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कर चुके हैं। वहीं, कुलदीप यादव प्रमुख स्पिनर के तौर पर खिलाए जा सकते हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार संभाल सकते हैं।

Ad

केएल राहुल के शुरुआती कुछ मैच मिस करने पर दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डू प्लेसी, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश शर्मा, टी नटराजन

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications