DC vs KKR Toss and Playing 11 Update: आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और उम्मीद के मुताबिक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डीसी ने पिछले मैच के ही खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है और कोई भी बदलाव नहीं किया हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनूकुल रॉय को शामिल किया है। इस तरह केकेआर ने एक बदलाव किया है।
टॉस जीतने के बाद डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। इस फैसले के पीछे अहम वजह ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी का आसान होना है। मुझे लगता है कि यह एक धीमी विकेट है, यह सूखी नहीं लगती। मेरे हिसाब से यह 190-200 वाली पिच होगा। हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और उन्हें एक कम टोटल तक सीमित करने की कोशिश करेंगे। आपको वर्तमान में रहना चाहिए। हम प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे, परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए। हमें अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने की आवश्यकता है।
वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि विकेट पढ़ना आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता हैं कि यहां बाएं हाथ के स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे, इसीलिए अनूकुल रॉय को लाए हैं। हमें पांच में से पांच मैच जीतने की जरूरत है, बस इतनी सी बात है। हम एक समय में सिर्फ मैच दर मैच ध्यान लगा रहे हैं और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। इस विकेट को पढ़ना मुश्किल है। परिस्थितियों के अनुसार ढलना और जल्दी से आकलन करना जरूरी है।
IPL 2025 के 48वें मैच के लिए KKR और DC की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डू प्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा