DC vs LSG Win Prediction: IPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दिल्ली की कमान इस बार जहां अक्षर पटेल के हाथों में होगी, तो वहीं एलएसजी का नेतृत्व ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। हालांकि, इसमें कोई एक ही टीम सफल हो पाएगी। इस मैच में डीसी और एलएसजी में से कौन सी टीम विनर बनेगी, इसे लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं।
सबसे पहले अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो उनकी टीम फाफ डू प्लेसी, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। इसके अलावा टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत है। इसमें मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो मैच का पासा पलटने में अहम योगदान दे सकते हैं।
दूसरी तरफ, LSG के बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें, तो इस टीम में ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी विभाग में टीम में रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप जैसे कुछ प्रमुख प्लेयर मौजूद हैं। हालांकि, दिल्ली का गेंदबाजी विभाग LSG से मजबूत नजर आ रहा है।
DC vs LSG के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 3 मैचों में LSG ने बाजी मारी है, जबकि दो मैच दिल्ली ने जीते हैं। इस तरह देखा जाए तो लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।
DC vs LSG में से कौन सी टीम जीत सकती है मैच?
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उसकी सबसे बड़ी वजह है कि दिल्ली की टीम LSG के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, डू प्लेसी और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और ऑलराउंडर्स की भी कोई कमी नहीं है।
वहीं, एलएसजी का गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर है। शार्दुल ठाकुर के अलावा टीम में दूसरा कोई ऐसा अनुभवी गेंदबाज नजर नहीं आ रहा, जिसने आईपीएल में खेलने का ज्यादा अनुभव हो। ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों के लिए दिल्ली के बल्लेबाजों को रोक पाना आसान नहीं होगा।