Digvesh Rathi Suspended : आईपीएल 2025 का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने आसानी से लखनऊ को हरा दिया। लखनऊ की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और साथ ही में उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिन गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को सस्पेंड कर दिया गया है। दिग्वेश सिंह राठी की अभिषेक शर्मा के साथ झड़प हो गई थी और इसी वजह से उनके खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
दिग्वेश राठी की अभिषेक शर्मा से मैदान में हुई थी झड़प
दिग्वेश सिंह राठी की अगर बात करें तो विकेट लेने के बाद वो अपने अनोखे सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं। वो नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं। उन्होंने जब इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा को आउट किया तो फिर काफी आक्रामक सेलिब्रेशन किया और इसी वजह से अभिषेक शर्मा से उनकी बहस भी हो गई। इस सीजन यह उनकी तीसरी गलती थी और अब उनके कुल 5 डीमेरिट पॉइंट हो गए हैं। इसी वजह से उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है। दिग्वेश राठी अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और इसी वजह से अब उनके ऊपर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
LSG की टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
मुकाबले की अगर बात करें तो इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में LSG को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाबी पारी में SRH ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, इशान किशन 28 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने भी 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी थी और अब उन्होंने लखनऊ को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।