IPL 2025 Final : आईपीएल 2025 का आगाज दोबारा होने वाला है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद दोबारा आईपीएल का आगाज होगा। हालांकि अब आईपीएल में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फाइनल मुकाबले पर भी असर पड़ने वाला है। खबरों के मुताबिक अब फाइनल मुकाबला कोलकाता में नहीं होगा बल्कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका आयोजन कराया जा सकता है।
दरअसल आईपीएल का जो पहले का शेड्यूल था उसके मुताबिक फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाना था। हालांकि अब नए शेड्यूल के मुताबिक फाइनल मैच 30 मई को हो सकता है। अगर 30 मई को कोलकाता में फाइनल खेला जाता तो फिर मौसम की मार पड़ सकती थी। इसी वजह से इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में कराने का विचार चल रहा है।
खराब मौसम की वजह से IPL फाइनल हो सकता है शिफ्ट - रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक 30 मई को कोलकाता में मौसम खराब होने की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से फाइनल मुकाबले को शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया,
कोलकाता से शायद आईपीएल 2025 फाइनल की मेजबानी छीन ली जाए क्योंकि वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 30 मई को मौसम साफ नहीं रहने वाला है। उस दिन बारिश की आशंका कोलकाता में जताई जा रही है। इसके अलावा अहमदाबाद स्टेडियम की कैपिसिटी भी 30 हजार ज्यादा है। इस बारे में चर्चा की जा रही है।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सभी 9 फ्रेंचाइजी को जल्द से जल्द से अपने सभी खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के आदेश दिए हैं। प्लेऑफ से पहले 12 लीग मैच बचे हुए हैं और इस दौरान लगातार डबल हेडर मुकाबले कराने का प्लान है ताकि जल्द से जल्द आईपीएल का आयोजन करवा लिया जाए। पंजाब किंग्स के अलावा सभी 9 फ्रेंचाइजी से कहा गया है कि वो 13 मई तक अपने-अपने होम ग्राउंड में पहुंच जाएं। बीसीसीआई टूर्नामेंट को कंपलीट करवाने के लिए नए शेड्यूल का ऐलान करने वाला है। जब 9 मई को टूर्नामेंट को पोस्टपोन किया गया था तो विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस चले गए थे। अब उनको दोबारा बुलाया जाएगा।