RCB vs CSK: लाइव मैच के दौरान आपस में भिड़ा IPS और इनकम टैक्स ऑफिसर का परिवार, थाने पहुंचा मामला; जानें असली वजह 

IPL 2025, RCB vs CSK, Fans Fight
आरसीबी और सीएसके मैच के दौरान दर्शक (Pc: IPL)

Government Officers Families Fight: IPL 2025 का 52वां मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया था। इस मुकाबले से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। दरअसल, इस मैच के दौरान स्टेडियम के डायमंड बॉक्स में दो सरकारी अधिकारियों के परिवारों के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, इसमें शामिल पक्ष के परिवार का आईपीएस अधिकारी था और दूसरा परिवार इनकम टैक्स कमिश्नर का था। इन दोनों परिवारों के बीच ये झगड़ा एक मामूली सी बात को लेकर शुरू हुआ था।

Ad

लाइव मैच के दौरान दो परिवारों में हुई झड़प

आईपीएस अधिकारी के परिवार ने एक दूसरे अधिकारी के परिवार पर धमकी, यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। यह एक गंभीर मामला बन गया, जिसके बाद मामले को स्टेडियम से बाहर निकालकर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी की बेटी कुछ देर के लिए सीटिंग एरिया से बाहर चली गई और उसने अपना पर्स भी सीट पर ही छोड़ दिया। लेकिन, एक आदमी आया और उसकी सीट पर कब्जा कर लिया। जब उसके भाई ने उसे बताया कि यह उसकी बहन की सीट है, लेकिन इसके बावजूद आदमी ने सीट खाली नहीं की, जिसके कारण बहस शुरू हो गई। जब लड़की वापस लौटी, तो वो भी अपने भाई के साथ बहस में शामिल हो गई, जबकि उस आदमी के साथ उसकी पत्नी, इनकम टैक्स ऑफिसर और उनका बेटा भी शामिल हो गया।

पुलिसकर्मी ने कहा बताया कि दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को गालियां देने लगे। एक समय तो आईपीएस अधिकारी की बेटी और उस व्यक्ति के बीच हो रही लड़ाई आउट ऑफ कंट्रोल हो गई, क्योंकि वह व्यक्ति उसके चेहरे के बिल्कुल सामने आकर बहस कर रहा था।

लड़की की मां ने दूसरे पक्ष के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। आईपीएल अधिकारी के परिवार के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच के बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "लेकिन इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ डायमंड बॉक्स में हुआ और कई सीनियर सरकारी अधिकारी बिना किसी हस्तक्षेप के ये सब देखते रहे।"

वहीं, अगर दोनों आरसीबी और सीएसके के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें, तो इसमें चेन्नई को मैच की आखिरी गेंद पर 2 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत की मदद से आरसीबी 16 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications