IPL 2025 के रिस्टार्ट होने से पहले बदल गया 3 टीमों का स्क्वाड, इन नए प्लेयर्स की स्क्वाड में हुई एंट्री 

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Gujarat Titans - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Gujarat Titans - Source: Getty

IPL 2025 Team Replacements: 17 मई से आईपीएल 2025 रीस्टार्ट हो रहा है। टूर्नामेंट का अपडेटेड शेड्यूल भी सामने आ गया है। इसकी शुरुआत आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। एक हफ्ते के हॉल्ट के चलते कई खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से दोबारा नहीं जुड़ पाएंगे। वहीं, कुछ प्लेयर्स इंजर्ड होने की वजह से भी अब बाकी बचे इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें देसी और विदेशी दोनों तरह के प्लेयर्स शामिल हैं। इसी बीच टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने से पहले तीन टीमों ने अपने स्क्वाड में अहम बदलाव किया है।

Ad

PBKS, GT और LSG के स्क्वाड में हुई नए खिलाड़ियों की एंट्री

गुरुवार को तीन टीमों ने कुल मिलाकर तीन प्लेयर्स की रिप्लेस्मेंट्स का ऐलान किया। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अब बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर हुए हैं। पंजाब ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने जैमीसन को दो करोड़ में साइन किया है।

Ad

गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर लीग स्टेज मुकाबला खेलने के बाद टीम से अलग हो जाएंगे, जो कि 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है। इसके बाद बटलर नेशनल ड्यूटी के चलते फ्रेंचाइजी से अलग हो जाएंगे। इंग्लैंड को इसी महीने से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। उनके जाने के कुसल मेंडिस टीम को ज्वाइन करेंगे, जिन्हें GT ने 75 लाख रूपये में साइन कर लिया है।

मयंक यादव IPL 2025 से हुए बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स को भी एक बड़ा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पीठ की इंजरी हुई है। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके को टीम में शामिल किया है। लखनऊ ने ओ'रुरके को 3 करोड़ में साइन किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications