GT vs DC and RR vs LSG Win Prediction: आईपीएल 2025 में शनिवार 18 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में होगा। आइए जानते हैं कि इन मुकाबलों में कौन सी टीम भारी पड़ सकती है।
GT और DC की बात करें तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। दोनों ही टीमों ने अब 6-6 मुकाबले खेले हैं। दिल्ली की टीम 5 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। वहीं, गुजरात 4 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों में कई धुरंधर शामिल हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े।
GT और DC के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अभी तक कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं जिसमें से डीसी को 3 मैचों में जीत मिली है और गुजरात ने 2 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। यहां पर दिल्ली की टीम गुजरात से थोड़ा आगे दिखाई दे रही है।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला है। राजस्थान की टीम ये मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। RR को यहां पर अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम चाहेगी कि इस बार जरूर जीत हासिल की जाए। वहीं LSG को अपने पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी है। ऐसे में उनके सामने भी कमबैक की बड़ी चुनौती है।
RR और LSG के बीच आईपीएल में हेड टू हेड आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने आपस में कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें RR ने 4 और लखख्नऊ ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है।
IPL 2025 में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले में दिल्ली का पलड़ा भारी है। टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच में शिकस्त का सामना किया और उसके ज्यादातर प्लेयर्स बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे मैच में लखनऊ की टीम राजस्थान रॉयल्स के ऊपर हावी हो सकती है। राजस्थान ने अब तक पांच मैचों में हार का मुंह देखा है।