Gujarat Titans vs Delhi Capitals Match Report: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने इतिहास बदलने का काम किया और पहली बार टीम ने 200 से अधिक का टारगेट हासिल किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में गुजरात ने दिल्ली को 4 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया। मैच में पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन बनाए।
दिल्ली ने बल्लेबाजों के एकजुट प्रयास से बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ओपनर अभिषेक पोरेल 9 गेंदों में 18 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। केएल राहुल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर वह भी 14 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल की तरह करुण नायर ने भी कुछ खूबसूरत शॉट खेले लेकिन फिर उन्हें 31 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन फिर वह भी 21 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने। कप्तान अक्षर पटेल ने अच्छी पारी खेली और 32 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में आशुतोष शर्मा ने अपना कमाल दिखाया और वह 19 गेंदों में 37 रन बनाए, जिससे दिल्ली को 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में मदद मिली। गुजरात टाइटंस की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे और उन्होंने चार विकेट झटके।
जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने गुजरात को दिलाई जोरदार जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और कप्तान शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में 7 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर की जोड़ी ने स्कोर को 74 तक पहुंचाया। सुदर्शन ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद, बटलर को शेरफेन रदरफोर्ड का साथ मिला। इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और अपनी टीम को शतकीय साझेदारी करते हुए जीत के करीब पहुंचा दिया। रदरफोर्ड ने 34 गेंदों में 43 रन बनाए और 193 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया। बटलर ने 54 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।