IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शुभमन गिल ने भी बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma And Shubman Gill Records: IPL 2025 के नौवें मैच में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच टक्कर हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा जैसे ही मैदान पर उतरे, उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, रोहित अब सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Ad

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

बता दें कि दाएं हाथ के दिग्गज रोहित आज टी20 फॉर्मेट में अपना 450वां मुकाबला खेलने उतरे हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में इतने मैच नहीं खेले हैं। इस लिस्ट में रोहित के बाद दूसरे नंबर दिनेश कार्तिक काबिज हैं, जो अब तक 412 टी20 मैच खेल चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले वाले टॉप-5 खिलाड़ी

450* - रोहित शर्मा

412 - दिनेश कार्तिक

401 - विराट कोहली

393 - एमएस धोनी

336 - सुरेश रैना

हिटमैन ने इस मैच से पहले खेले 449 मैचों में 30.80 की औसत से 11830 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 78 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 से ऊपर का रहा है। वहीं, 121* रन उनका उच्चतम स्कोर है।

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में पूरे किए 1000 रन

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने शुभमन गिल ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, गिल ने IPL में खेलते हुए अहमदाबाद में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके लिए दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 20 पारियां खेली।

इस तरह गिल अब आईपीएल में सिंगल वेन्यू पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ा है। आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। आरसीबी के इस पूर्व बल्लेबाज ने बेंगलुरु में खेलते हुए सिर्फ 19 पारियों में एक हजार रन पूरे कर लिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications