GT vs PBKS Live Telecast Details: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होनी है। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच के साथ दोनों टीमें अपने सीजन की शुरुआत करेंगी। रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनने के बाद पंजाब की टीम काफी बदली हुई नजर आ रही है। नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह थे। नीलामी में पंजाब ने जमकर पैसे खर्च किए और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इनमें श्रेयस अय्यर सबसे अधिक चर्चित रहे जिन्हें 26.75 करोड़ रुपए मिले और अब वह पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
गुजरात की बात करें तो शुभमन गिल को कप्तान बनाए रखा गया है। राशिद खान को भी रिटेन किया गया था। नीलामी में जोस बटलर और मोहम्मद सिराज के रूप में कुछ नए खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। बटलर और गिल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। गेंदबाजी में जहां सिराज टीम का हिस्सा बने हैं तो वहीं मोहम्मद शमी अब इस टीम से जा चुके हैं। गुजरात की टीम में युवा खिलाड़ियों की उपस्थिति अधिक नजर आ रही है। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस सीजन वे युवा खिलाड़ियों की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।
IPL 2025 की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल पर मैचों को देखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर आपको जाना होगा।
फ्री में कैसे देख सकते हैं GT vs PBKS का आईपीएल मुकाबला
अगर आप फ्री में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो ने इसके लिए भी कुछ प्लान जारी किए हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 299 का रिचार्ज करवाएंगे तो आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आप फ्री में मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा अगर आप 100 रुपए का क्रिकेट पैक डालते हैं तो फिर 3 महीने के लिए आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आप मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।