Yashasvi Jaiswal Catch of Rashid Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसका आयोजन GT के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हो रहा है। इस मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 218 रन का बड़ा टारगेट रखा है। जीटी की पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने राशिद खान के नो लुक शॉट पर एक अद्भुत कैच पकड़ा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा शानदार कैच
इस बात में कोई शक नहीं है कि जायसवाल एक बेहतरीन फील्डर हैं और कई मौकों पर उन्होंने उम्दा कैच पकड़े हैं। इसका नमुना जायसवाल ने इस मैच में गुजरात की पारी के 19वें ओवर के दौरान पेश किया। राशिद ने क्रीज पर उतरे ही RR के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पहली दोनों गेंदों पर उन्होंने छक्का-चौका लगाकर 10 रन बटोर लिए। इसके बाद उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर नो लुक शॉट लगाया और गेंद हवा में बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई, जहां जायसवाल ने दाईं तरफ हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा। उनके इस कैच पर राशिद का रिएक्शन भी देखने लायक था।
आप भी देखें यह वीडियो:
साई सुदर्शन ने खेली आक्रामक पारी
अहमदाबाद में हो रहे इस मैच में गुजरात की टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए हैं। इस टोटल को खड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान साई सुदर्शन का रहा, जिन्होंने 53 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।
अपनी इस पारी की मदद से सुदर्शन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, सुदर्शन दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक वेन्यू पर लगातार पांच पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया है। उनसे पहले ये कारनामा एबी डीविलियर्स कर चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के हिस्सा रहते हुए एम चिन्नास्वामी में लगातार पांच पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया है।
साई सुदर्शन के अलावा जोस बटलर (36) और शाहरुख खान (36) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। राजस्थान को अब इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 218 रन बनाने हैं। लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। खबर लिखे जाने तक राजस्थान ने 40 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे।