Gujarat Titans Playing 11 : गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है। गुजरात टाइटंस ने अभी तक एक बार टाइटल जीता है और एक बार फाइनल में भी जगह बनाई है। गुजरात के पास इस सीजन के लिए भी कई सारे जबरदस्त खिलाड़ी हैं। खासकर जोस बटलर के आने से टीम काफी ज्यादा मजबूत हो गई है। बटलर कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे लेकिन इस बार वो गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि जोस बटलर के आने के बाद गुजरात टाइटंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
जोस बटलर के आने से गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी काफी खतरनाक हो गई है। एक तरफ कप्तान शुभमन गिल होंगे तो वहीं दूसरी तरफ जोस बटलर का साथ उन्हें मिलेगा। जोस बटलर पावरप्ले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वो आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर भी टीम को जिता सकते हैं। बटलर एक तरफ धुआंधार बल्लेबाजी करेंगे तो शुभमन गिल को क्रीज पर सेट होने का पूरा मौका मिल जाएगा।
इसके बाद तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन और चौथे नंबर पर ग्लेन फिलिप्स खेलते हुए नजर आएंगे। पांचवें नंबर पर शाहरुख खान और छठे पायदान पर राहुल तेवतिया खेल सकते हैं। राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की खासियत यह है कि ये बैटिंग भी कर लेते हैं और इसी वजह से गुजरात टाइटंस की टीम में काफी गहराई आ जाती है।
गुजरात टाइटंस का पेस अटैक भी इस बार काफी जबरदस्त लग रहा है। उनके पास कगिसो रबाडा जैसा बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाज है। तो वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो जबरदस्त भारतीय गेंदबाज भी हैं। जरूरत पड़ने पर इशांत शर्मा को भी खिलाया जा सकता है। महिपाल लोमरोड़ टीम के इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।