Rajasthan Royals Best Playing 11 : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार 23 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी। टीम को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के साथ टक्कर लेनी है। राजस्थान रॉयल्स के पास इस बार जोस बटलर नहीं हैं। टीम ने ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। इसी वजह से इस बार राजस्थान को बटलर की कमी काफी ज्यादा खलने वाली है। हम आपको बताते हैं कि जोस बटलर के बगैर इस बार राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन किस तरह की होने वाली है।
अगर हम सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के साथ इस बार कप्तान संजू सैमसन ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन को अब जोस बटलर की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी उठानी होगी। उनके पास इसका अच्छा-खासा अनुभव भी है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी आईपीएल 2025 में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है।
यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान संजू सैमसन करेंगे ओपन
राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल नजर आ सकते हैं। ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। नितीश राणा के आने से राजस्थान का स्क्वाड काफी जबरदस्त हो गया है। निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे के रूप में तीन बेहतरीन पेसर्स टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इन गेंदबाजों के पास काफी अनुभव है।
जहां तक स्पिनर्स का सवाल है तो फिर श्रीलंका के दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसरंगा और महीश तीक्ष्णा प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का स्पिन सक्वॉड भी काफी शानदार नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
जोस बटलर के बगैर IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), में नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।