Shubman Gill Subbed Out: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर हो रही है। जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। गुजरात की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली और कप्तान शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे। हालांकि, जब राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत हुई तो गिल ने खुद को ही बाहर कर लिया और उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इशांत शर्मा ने रिप्लेस किया। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान राशिद खान संभाल रहे हैं।
शुभमन गिल बल्लेबाजी के बाद खुद हुए बाहर
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में मोर्चा संभाला और एक जबरदस्त पारी खेली। गिल ने मौजूदा सीजन में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा और आउट होने से पहले 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। गिल ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के भी लगाए, साथ ही बतौर ओपनर आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की पारी के शुरुआत में ही इम्पैक्ट प्लेयर इशांत शर्मा की एंट्री हुई और उन्होंने गिल को रिप्लेस किया। जीटी के कप्तान ने खुद को क्यों बाहर किया, इसकी असली वजह सामने नहीं आ पाई है। माना जा रहा है कि गर्मी में बल्लेबाजी की वजह से गिल को थकान हो गई होगी या फिर उन्हें हल्की चोट लगी होगी। इसी वजह से उन्होंने फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आने का फैसला लिया।
IPL 2025 में जमकर चल रहा है शुभमन गिल का बल्ला
शुभमन गिल ने आईपीएल में अपने बल्ले का कमाल दिखाना जारी रखा। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म को बरकरार रखा और अब लीग में जमकर रन बना रहे हैं। शुरुआत में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं आ रही थी लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से लय हासिल कर ली है और अपनी टीम के लिए त्तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने अभी तक 9 पारियों में 48.62 की औसत और 156.22 की स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल का सर्वोच्च स्कोर 90 रहा है।