Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 51वां मैच हो रहा है, जिसमें घरेलू टीम गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद है। इस मैच में गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने एक बार फिर अपने टॉप 3 बल्लेबाजों के दम पर विशाल स्कोर बनाया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 224/6 का स्कोर बनाया और हैदराबाद को जीत के लिए 225 का टारगेट दिया है।
गुजरात को ओपनर्स ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत एक बार फिर जबरदस्त रही। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और गुजरात की टीम ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बनाते हुए आईपीएल में पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। हालांकि, इसके बाद सातवें ओवर में ही गुजरात को पहला झटका 87 के स्कोर पर लग गया और सुदर्शन अर्धशतक के करीब आउट हो गए। सुदर्शन ने 23 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 48 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
शुभमन गिल और जोस बटलर ने जड़े ताबड़तोड़ अर्धशतक
गुजरात का पहला विकेट गिरने के बाद भी शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और फिर 25 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। गिल का जोस बटलर ने भी पूरा साथ दिया और इनके बीच 37 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, गिल की 38 गेंदों में 76 रनों की पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ और वह रन आउट हो गए। उनके बल्ले से दस चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद कुछ ओवर शांत गए लेकिन फिर बटलर ने बड़े शॉट खेलने शुरू किए और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। इंग्लिश बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 37 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली।
जीटी को आखिरी में लगे झटके
नंबर 4 पर आए वॉशिंगटन सुंदर उतना तेजी से रन नहीं बना पाए और 16 गेंदों में एक छक्के की बदौलत 21 रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया तेजी से रन बनाने के प्रयास में 3 गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने। राशिद खान भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शाहरुख खान 2 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।