GT vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 में 2 मई, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अपना पिछला मैच हारने वाली गुजरात की टीम का प्रयास इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा। वहीं हैदराबाद की टीम के लिए अब एक भी हार टॉप 4 की उम्मीदों को झटका दे सकती है। ऐसे में एसआरएच भी हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे अपने गेम के स्तर को उठाना होगा।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 9 मैचों में 6 जीत दर्ज कर चुकी है और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। जीटी को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में वैभव सूर्यवंशी का आतिशी शतक आया था और उनकी रिकॉर्ड तोड़ पारी के कारण राजस्थान के सामने गुजरात की टीम का लक्ष्य कम पड़ गया था। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। हालांकि, मैच में गेंदबाजों ने अच्छा जरूर किया था लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं देखने को मिला था। इसी वजह से एसआरएच को बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा।
IPL में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना अब तक 5 बार हुआ है और इस दौरान गुजरात की टीम का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात ने 3 बार बाजी मारी है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई। वहीं 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। पिछले सीजन खेले गए दो मैचों में एक जीटी ने जीता था लेकिन दूसरा बारिश की भेंट चढ़ गया था।
GT vs SRH में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच में विनिंग टीम के बारे में पूछा जाए तो इसमें गुजरात का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। इसकी बड़ी गुजरात कई मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी है। साथ ही मौजूदा सीजन में जीटी का प्रदर्शन भी अभी तक लाजवाब रहा है। वहीं हैदराबाद ज्यादातर मौकों पर एकजुट परफॉर्म करने में नाकाम रही है।