Jasprit Bumrah will set to join Mumbai Indians: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अब हर दिन हर मैच के साथ दोगुना होता जा रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। मैचों का कारवां आगे की तरफ बढ़ता चला जा रहा है तो वहीं मुंबई इंडियंस के फैंस को अपने सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इस स्टार खिलाड़ी की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
जी हां...5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इसी बीच मुंबई कैंप के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है। क्योंकि अब जल्द ही जसप्रीत बुमराह टीम के साथ होंगे। जहां मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुमराह 1 या 2 दिन में ही मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हो जाएंगे और कुछ ही दिनों में वो खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।
मुंबई इंडियंस को मिली गुड न्यूज, जल्द टीम में होंगे जसप्रीत बुमराह
इंडिया टूडे के अनुसार जसप्रीत बुमराह को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रही है कि वो 1 या 2 दिन में ही मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल हो जाएंगे। माना जा रहा है कि वो 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होने वाले मैच में तो नहीं खेल पाएंगे। लेकिन इसके बाद मुंबई के 13 अप्रैल को होने वाले इसके अगले मैच में ये यॉर्कर का महारथी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट रहेगा। ऐसे में मुंबई इंडियंस को अब आगे एक ही मैच बुमराह की गैरमौजूदगी में खेलना पड़ सकता है। इसके बाद ये मैच विनर खिलाड़ी टीम के साथ होगा।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट को ही मिस किया था। और इसके बाद वो आईपीएल के अब तक के शुरुआती मैचों में भी टीम से दूर रहे हैं। मुंबई इंडियंस की बात करें तो वो इस सीजन में अब तक 4 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत सके हैं तो वहीं उन्हें 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।