SRH vs GT : जयदेव उनादकट ने मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल पर साधा निशाना? गुजरात के खिलाफ हार के बाद दी तीखी प्रतिक्रिया

India Cricket - Source: Getty
मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है

Jaydev Unadkat On SRH Bowling : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। टीम को लगातार कई मैचों में हार मिली है और इसी वजह से वो अब टूर्नामेंट से भी बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद तो अब टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। इस मैच में टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही और इसको लेकर प्रमुख तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों पर निशाना साधा है कि इन बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उनादकट के मुताबिक सभी गेंदबाजों को मिलकर बेहतर करना होगा, तभी टीम जीत सकती है।

Ad

दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। मोहम्मद शमी ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में 48 रन दे दिए और हर्षल पटेल ने भी 3 ओवर में 41 रन खर्च कर दिए। जबकि दूसरी तरफ जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

गेंदबाजी में भी पार्टनरशिप की जरूरत होती है - जयदेव उनादकट

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयदेव उनादकट ने टीम की बड़ी कमी की तरफ इशारा किया और नाम लिए बगैर मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल पर निशाना साधा। उनादकट ने कहा,

आईपीएल का मुझे जितना एक्सपीरियंस है, उसके हिसाब से एक टीम को बेहतर करने के लिए टीम के कम से कम तीन या चार गेंदबाजों को हर मैच में बेहतर करना होता है। इस चीज की कमी इस बार हमें काफी खल रही है। जब दो गेंदबाज अच्छा कर रहे होते हैं तो फिर बाकी गेंदबाज उस समय बेहतर गेंदबाजी नहीं करते हैं। जिस तरह बल्लेबाजी में पार्टनरशिप होती है, ठीक उसी तरह गेंदबाजी में भी होती है। जब आप दोनों तरफ से अच्छी गेंदबाजी नहीं करेंगे तो फिर दूसरे खिलाड़ी के ऊपर दबाव काफी बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए यह सीजन भुलाने वाला रहा है। वो इस बार बुरी तरह से आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications