Karun Nair on His Blistering Knock : आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के करुण नायर ने काफी धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस धुआंधार बल्लेबाजी से सबको बता दिया कि उनके अंदर कितना दमखम है और उन्हें हल्के में लेने की भूल ना की जाए। करुण नायर ने अपनी इस जबरदस्त विस्फोटक पारी से अपनी दमदार वापसी का भी संकेत दे दिया है।
करुण नायर को काफी समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। वो डोमेस्टिक क्रिकेट में तो जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में उनको अभी उतने चांस नहीं मिल रहे हैं। वहीं आईपीएल में भी उनको अब जाकर इस सीजन खेलने का मौका मिला है। उन्होंने 1077 दिनों के बाद वापसी की और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर धमाकेदार शतक जड़ दिया।
करुण नायर ने अपनी विस्फोटक पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
करुण नायर ने मात्र 40 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को भी करुण नायर काफी आसानी से छक्के लगा रहे थे। उनकी धुआंधार पारी को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो इतने दिन बाद आईपीएल में खेल रहे हैं। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करुण नायर ने अपनी इस शानदार पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा था कि अगर मौका मिला तो फिर वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि करुण नायर की इस धमाकेदार पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को आखिर में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा। बई ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 206 रन का टारगेट रखा था। जवाबी पारी में दिल्ली की टीम 19 ओवर खेलने के बाद 193 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंंबई इंडियंस को इस सीजन मात्र दूसरी जीत मिली है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को उनके ही घर में जाकर हरा दिया और दिल्ली को आईपीएल 2025 में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने रन आउट के रूप में लगातार तीन विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गए।