Kevin Pietersen On T Natarajan: आईपीएल 2025 में अभी तक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराज को खेलने का मौका नहीं मिला है। पिछले साल जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा था तो उम्मीद की जा रही थी कि शायद नटराजन को शुरुआत से ही खिलाया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की टीम 9 मैच खेल चुकी है लेकिन नटराज को अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। वहीं रविवार, 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद, मेंटर केविन पीटरसन से जब नटराजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ा नाराजगी में जवाब दिया और कहा कि आप ही बता दें कि हम उसे कहां फिट करें।
टी नटराजन को मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने आईपीएल 2024 में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट झटके थे लेकिन फिर भी काव्या मारन के मालिकाना हक वाली टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में नटराजन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था लेकिन यह तेज गेंदबाज अभी तक बेंच पर ही नजर आया है।
टी नटराजन पर सवाल को लेकर भड़के केविन पीटरसन
DC vs RCB मैच के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन से एक पत्रकार ने पूछा कि अभी तक टी नटराजन को एक भी मैच में प्लेइंग 11 में क्यों नहीं शामिल किया गया। इस पर पीटरसन ने कहा,
"हम केवल 12 खिलाड़ियों को खिला सकते हैं, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है। अगर आप मुझे बता सकें कि वह मौजूदा समय में कहां फिट बैठता है, तो आप हमारी मदद करेंगे। अगर आप 13-14 खिलाड़ी खिलाने का रास्ता बता दें तो यह हमारी मदद करेगा। मैं नटराजन के बारे में एक बात कह सकता हूं कि वह सब कुछ कर रहा है जो उससे करने के लिए कहा गया है, जैसे कि हमारे सभी खिलाड़ी कर रहे हैं। हमारे सेट अप के बारे में जो बात बहुत प्रभावशाली है वह यह है कि जो लोग नहीं खेल रहे हैं वे कितने अच्छे हैं, और वे जानते हैं कि उनका मौका आने वाला है।"