Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru Match Report: आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया और सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की, साथ ही इस सीजन डीसी से मिली हार का बदला भी ले लिया। मैच में पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 165/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली को पहुंचाया चुनौतीपूर्ण स्कोर तक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को चौथे ओवर में ही 33 के स्कोर पर पहला झटका लगा और अभिषेक पोरेल 11 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 4 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने। चोट के कारण कुछ मैच मिस करने वाले फाफ डू प्लेसी की वापसी फीकी रही और उनके बल्ले से 26 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी देखने को मिली। कप्तान अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। केएल राहुल भी अपने रंग में नहीं दिखे और उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 41 रन ही बना पाए। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली शायद 150 का आंकड़ा भी ना पार कर पाए लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने बेंगलुरु को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर जैकब बेथेल 6 गेंदों में 12 रन बनाकर तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद, इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडीक्कल भी खाता खोले बिना चलते बने। 26 के स्कोर पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा और कप्तान रजत पाटीदार 6 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। यहां से विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। इन दोनों ने कुछ समय लिया और फिर क्रुणाल ने मोर्चा संभाला और बड़े हिट लगाए।
इस दौरान कोहली ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिर 18वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कोहली कैच आउट हो गए और 47 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी को आए टिम डेविड ने ज्यादा समय नहीं लिया और 5 गेंदों में 19 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। क्रुणाल ने 47 गेंदों में नाबाद रहते हुए 73 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।