Social Media Reactions Kolkata Knight Riders Batting: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। जहां सोमवार को इस सीजन का 12वां मैच मुंबई इडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में होम टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया और मुंबई इंडियंस को 117 रन का लक्ष्य मिला है।
आईपीएल के इस सीजन के खास मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज पहले ही ओवर से इस मैच में दबाव में आ गए और बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से झकझोर गया। पहले तो शुरुआत में सलामी बल्लेबाज नाकाम रहे। इसके बाद तो बड़े-बड़े सूरमा में कोई नहीं चल सका और डेब्यू कर रहे मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार के आगे ढेर हो गए। इस तरह 17वें ओवर में ही केकेआर टीम 116 रन पर आउट हो गई।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को शुरुआत से प्रेशर में रखा और एक के बाद एक लगातार अंतराल में विकेट हासिल किए। जिसमें डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार के 4 और दीपक चाहर के 2 विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने केकेआर को सस्तें में समेट दिया। केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक 1, सुनील नरेन 0, वेंकटेश अय्यर 3 और आन्द्रे रसेल 5 रन बना सके। वहीं रिंकू सिंह ने 17 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अंगक्रश रघुवंशी के बल्ले से निकले जिन्होंने 26 रन बनाए।
KKR के बल्लेबाजों का उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के इस बहुत ही लचर प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया जा रहा है। जहां स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह से लेकर बाकी बल्लेबाजों का फैंस मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे ही कुछ रिएक्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं।
(यदि आप LSG और GT के खिलाफ खेली गई उनकी दो पारियों को छोड़ दें, तो रिंकू के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वह बहुत गरीब थे और एक बार उन्होंने चपरासी की नौकरी भी की थी।)
(केकेआर के फैंस गरीब रिंकू सिंह को याद कर रहे हैं)