KKR Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में काफी बदलाव हुए हैं। कई सारे खिलाड़ी जिन्होंने पिछली बार टीम को चैंपियन बनाया था। वो इस बार स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। श्रेयस अय्यर समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी दूसरी टीमों में चले गए हैं। वहीं केकेआर ने क्विंटन डी कॉक समेत कई सारे जबरदस्त प्लेयर्स को ऑक्शन के दौरान खरीदा भी है। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। हम आपको बताते हैं कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में कौन-कौन से खिलाड़ी कोलकाता की टीम में नजर आ सकते हैं।
सुनील नारेन के साथ क्विंटन डी कॉक करेंगे पारी का आगाज
अगर ओपनिंग की बात करें तो इस बार सुनील नरेन के साथ क्विंटन डी कॉक पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। रहमानुल्लाह गुरबाज का भी ऑप्शन है लेकिन टीम डी कॉक से ही शुरुआत कर सकती है। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और चौथे नंबर पर वेंकटेश अय्यर खेल सकते हैं। पांचवें नंबर पर मनीष पांडे और उसके बाद रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है।
इसके बाद आंद्रे रसेल खेलते हुए नजर आएंगे। दो तेज गेंदबाजों के तौर पर हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। जबकि वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। एक और तेज गेंदबाज के तौर पर एनरिक नॉर्ट्जे को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। एनरिक नॉर्ट्जे इंजरी का शिकार थे लेकिन अब आईपीएल से पहले फिट दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जॉनसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
सुनील नारेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्ट्जे, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आईपीएल 2025 के लिए और भी कई सारे जबरदस्त खिलाड़ी हैं और आगे चलकर इन्हें भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम इस बार भी काफी सॉलिड नजर आ रही है और टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है।