KKR Announced New Coach : आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले ही दिन मुकाबला खेलना है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए सीजन के आगाज से पहले अपने नए असिस्टेंट कोच का ऐलान कर दिया है। अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे के जाने के बाद यह जगह खाली थी और अब इस पर नियुक्ति कर दी गई है।
केकेआर ने नए कोच का किया ऐलान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ओटिस गिब्सन को अपना कोच बनाया है। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और ओटिस गिब्सन को कोच बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
हम अपने असिस्टेंट कोच ओटिस गिब्सन का स्वागत करते हैं। ओटिस ने हमारे मजबूत सपोर्ट स्टाफ यूनिट को जॉइन किया है। जिसमें मेंटर ड्वेन ब्रावो, हेड कोच चंद्रकांत पंडित, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, स्पिनर गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो और अन्य शामिल हैं।
केकेआर ने जीता था आईपीएल 2024 का खिताब
कोलकाता नाइट राइडर्स की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में उन्होंने यह टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि इस बार केकेआर का पूरा स्क्वाड और कोचिंग स्टाफ बदला हुआ नजर आएगा। श्रेयस अय्यर की जगह इस बार अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। जबकि गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बार ड्वेन ब्रावो टीम के मेंटर हैं।
आपको बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 22 मार्च को सीजन के पहले मुकाबले में अपने सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आमने-सामने होगी। यह मुकाबला उन्हें अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेलना है। सभी टीमों की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस सीजन 14 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से 7 मुकाबले उन्हें अपने घरेलू मैदान ईडेन गार्डन्स में खेलने हैं, जबकि 7 मुकाबले उन्हें विपक्षी टीमों की घरेलू सरजमीं पर खेलने होंगे। इस सीजन KKR को अपना आखिरी मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना है।