KKR Playoffs Scenario : आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने पिछले सीजन का टाइटल अपने नाम किया था लेकिन इस बार प्लेऑफ में जाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। केकेआर ने कुछ मैचों में तो काफी अच्छा खेल दिखाया है लेकिन कुछ मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसी वजह से इस बार टीम के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुल मिलाकर 9 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। केकेआर के अभी 7 अंक हैं। उन्हें अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम आपको बताते हैं कि केकेआर की टीम किस तरह प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
KKR के प्लेऑफ में जाने का पूरा समीकरण
आईपीएल में अगर किसी टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो फिर उसके लिए आमतौर पर 16 अंक जरूरी हो जाते हैं। अगर किसी टीम ने 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए तो फिर नेट रन रेट के ऊपर उन्हें डिपेंड नहीं रहना होता है। केकेआर को अब अगर अपने बचे हुए सारे ही मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे और वो आसानी के साथ प्लेऑफ में चले जाएंगे। हालांकि अगर टीम एक मुकाबला हार जाती है और चार मैच वो जीतते हैं तो फिर टीम 15 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना होगा। ऐसे में अगर केकेआर को प्लेऑफ में जाना है तो उनके लिए सबसे सही समीकरण यही है कि वो अपने बचे हुए सारे ही मैच जीत लें ताकि उन्हें दूसरी टीमों की हार जीत पर डिपेंड ना रहना पड़े।
आपको बता दें कि केकेआर के लिए इस सीजन उनके दो प्रमुख बल्लेबाज आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह बल्ले से उतना अहम योगदान नहीं दे पाए हैं और इसी वजह से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।