Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 205 रन का टारगेट दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मैच में कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 204/9 का स्कोर बनाया। आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन नहीं आए, इसी वजह से केकेआर की टीम उम्मीद के मुताबिक बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई लेकिन फिर भी डीसी को जीत दर्ज करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।
केकेआर को ओपनर्स ने दिलाई तेज शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी एक बार फिर पारी की शुरुआत की। इस बार इन दोनों ने धमाकेदार अंदाज दिखाया और सिर्फ 3 ओवर में ही 48 रन जड़ दिए। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा और गुरबाज को पवेलियन की राह दिखाई। अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने 12 गेंदों का सामना किया और 26 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। वहीं सुनील ने 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की बदौलत 27 रन बनाए।
अंगकृष रघुवंशी के साथ रहाणे और रिंकू ने भी दिया योगदान
ओपनर्स के द्वारा दी गई तेज शुरुआत का फायदा उठाने का प्रयास कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया लेकिन वह ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रहाणे ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वेंकटरह अय्यर फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। अंगकृष रघुवंशी टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 32 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर वह भी 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर चलते बने।
आंद्रे रसेल और रोवमैन पॉवेल ने नहीं कर पाए पारी को अच्छे से फिनिश
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें ओवर में 177 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया और यहां से आंद्रे रसेल-रोवमैन पॉवेल पर पारी को अच्छे से फिनिश करने की जिम्मेदारी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पॉवेल 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए। वहीं रसेल ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।