KKR vs GT Match Win Prediction : आईपीएल 2025 में सोमवार 21 अप्रैल को एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही हैं। यही वजह है कि फैंस इस मैच को देखने के लिए काफी बेसब्र हैं।
इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने अब तक खेले 7 में से 5 मैचों में जीत का स्वाद चखा है और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाए हुए है। दूसरी तरफ, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने 7 मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर बनी हुई है। ऐसे में कोलकाता को अपनी पोजीशन में सुधार करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना अनिवार्य होगा।
KKR vs GT के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तीन बार ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात और कोलकाता के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान केकेआर ने दो मैच अपने नाम किए हैं और गुजरात एक मुकाबला जीती है। वहीं, एक गेम का नतीजा नहीं निकला था।
KKR vs GT में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
केकेआर और जीटी के बीच होने वाले इस मैच में विनर को लेकर अगर भविष्वाणी करें, तो इसमें गुजरात के जीत हासिल करने के चांस ज्यादा लग रहे हैं। इसकी मुख्य वजह मौजूदा सीजन में टीम का जबरदस्त प्रदर्शन है। गुजरात की टीम जिस तरह के अंदाज में इस बार खेल रही है, किसी भी टीम के लिए उसे हरा पाना आसान नहीं है।
GT ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से 7 विकेट से मात दी थी, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। वहीं, केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 16 रन से हार झेलनी पड़ी थी।