KKR vs LSG Match Schedule Update: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है और अब तक कई टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए फैंस को एंटरटेन करने का काम बखूबी ढंग से किया है। हालांकि, इसी बीच शुक्रवार को एक अहम अपडेट सामने आया। दरअसल, टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हुआ है, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है।
बता दें कि पहले ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में रविवार, 6 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था, लेकिन अब ये 8 अप्रैल (बुधवार) को खेला जाएगा। ये फैसला कोलकाता पुलिस के CAB से आग्रह करने के बाद लिया गया है।
पहले इस मुकाबले के कोलकाता की बजाय किसी दूसरे वेन्यू पर होने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन ये कोलकाता में ही खेला जाएगा, लेकिन तारीख बदल दी गई है। बीसीसीआई ने ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। बोर्ड ने प्रेस रिलीज में लिखा, 'कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ से इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव करने का आग्रह किया था, क्योंकि त्योहार के कारण शहर भर में पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।'
इसमें बताया गया है कि अधिकारियों ने इस मैच को 8 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे करवाने का अनुरोध किया था, जिसे मान लिया गया है। अब 6 अप्रैल रविवार को बदल हेडर नहीं होगा। उस दिन सिर्फ एक मैच खेला जाएगा, जो कि शाम में होगा। उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी, जो कि पहले से तय था।
वहीं, बुधवार (8 अप्रैल) को डबल हेडर होगा। पहले मैच में केकेआर और एलएसजी की टक्कर होगी। वहीं, शाम के मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (मैच 22) का आमना-सामना होगा। इस मैच का आयोजन चंडीगढ़ में होगा।
केकेआर की बात करें, तो उसने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और 1 जीत हासिल की है। वहीं, दूसरी तरफ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG ने भी दो मुकाबले खेल लिए है और एक जीत दर्ज करने में सफल रही है।