KKR vs CSK Winner Prediction: आईपीएल 2025 में 7 मई, बुधवार को सीजन का 57वां मैच खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर के लिए प्लेऑफ के दृष्टिकोण से मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि एक हार भी उसके लिए आखिरी में घाटे का सौदा साबित हो सकती है। दूसरी तरफ सीएसके पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर है लेकिन अब टीम का प्रयास अपने शेष मैचों में जीत हासिल करते हुए अगले सीजन के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाशने का होगा।
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। तीन बार की चैंपियन टीम ने अपने 11 में से 5 मैच जीते और 5 में ही हार का सामना किया है, जबकि 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। इस तरह कोलकाता 11 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं चेन्नई को 11 मैचों में सिर्फ 2 जीत ही नसीब हुई हैं और टीम 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है।
मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका होगा, जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी। इससे पहले इनके बीच 11 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की थी और सीएसके को चारों खाने चित किया था। ऐसे में एमएस धोनी की टीम पलटवार करने को देखेगी।
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कई जबरदस्त मैच खेले गए हैं लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच हुए 31 मैचों में सीएसके ने 19 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 1 मैच का नतीजा नहीं निकला।
KKR vs CSK में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच में जीत के लिए कोलकाता की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। इसकी बड़ी वजह सीएसके का लगातार खराब प्रदर्शन रहा है। चेन्नई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। वहीं कोलकाता का प्रदर्शन सीएसके की तुलना में अच्छा रहा है और पिछले मैच में आंद्रे रसेल ने भी बल्ले से कमाल दिखाया। ऐसे में उनके फॉर्म में आने से केकेआर को बल्लेबाजी में और ज्यादा मजबूती मिलेगी ।