LSG vs CSK Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। टीम को लगातार 5 हार मिल चुकी है और इसी वजह से अब एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव संभव है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। अभी तक उनको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि वो इस मैच में भी खेलेंगे या नहीं। ऐसे में पंत और मार्करम ही ओपन कर सकते हैं। इसके बाद निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर और अब्दुल समद जैसे प्लेयर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। लगातार महंगे साबित हो रहे आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह प्रिंस यादव को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स का जहां तक सवाल है तो उनकी टीम में कई सारे फेरबदल होने की संभावना है। टीम लगातार हार रही है तो ऐसे में प्लेइंग इलेवन में भी उसका असर देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में भी कई सारे बदलाव हुए थे। चेन्नई के साथ दिक्कत यह है कि उनके मेन खिलाड़ी चल ही नहीं रहे हैं। ना तो टॉप ऑर्डर परफॉर्म कर रहा है और ना ही मिडिल ऑर्डर में कोई ऐसी पारी खेल रहा है जिससे अपने दम पर टीम को मैच जिता सके। हालांकि अब टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है।
IPL 2025 में LSG और CSK के बीच होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित Playing 11
LSG की प्लेइंग इलेवन - एडेन मार्करम, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, अवेश खान और रवि बिश्नोई।
CSK की प्लेइंग इलेवन - रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद और अंशुल कंबोज।