Mayank Yadav Injury Big Update : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में अपने स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। मयंक यादव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कब तक आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जस्टिन लैंगर ने जो अपडेट मयंक यादव की इंजरी को लेकर दिया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है उनकी वापसी में अभी और देरी होगी।
मयंक यादव को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और अप्रैल के मध्य में अपनी टीम के साथ आईपीएल के 18वें सीजन के लिए जुड़ सकता है। ऐसी खबरें आई थीं कि मयंक ने NCA में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। सूत्रों का दावा था कि मयंक "कुछ हफ्तों में" LSG में शामिल होने के रास्ते पर हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि मयंक यादव एक बार फिर चोटिल हो गए हैं।
मयंक यादव की इंजरी को लेकर आया नया अपडेट
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक जस्टिन लैंगर ने बताया कि मयंक यादव को वापस पूरी तरह फिट होने में एक या दो हफ्ते का समय और लग सकता है। उन्होंने कहा,
मयंक यादव को लेकर पिछले साल सब लोग काफी एक्साइटेड थे। वो काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे थे लेकिन बेड पर उनके अंगूठे में चोट लग गई और वहां पर इंफेक्शन हो गया है। इसी वजह से अब उन्हें पूरी तरह से फिट होने में एक या दो हफ्ते का वक्त और लगेगा। लेकिन वो रनिंग कर रहे हैं। हम लगातार उनकी गेंदबाजी के वीडियो देख रहे हैं। मैंने कल उनका एक वीडियो देखा था। उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आखिर में जाकर मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
मयंक यादव की एक और इंजरी का मतलब है कि अब अप्रैल मिड के बाद ही टीम को जॉइन कर पाएंगे। ऐसे में टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है।