DC VS LSG Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में दो दिन बीत चुके हैं और इस दौरान तीन धमाकेदार मुकाबले हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक जीत हासिल की है। अब इस सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के ऊपर भी हर किसी की निगाह है, क्योंकि ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से इस मुकाबले का रोमांच काफी बढ़ गया है। हम आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डू प्लेसी और जैक फ्रेजर मैक्गर्क ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल खेल सकते हैं। चुंकि केएल राहुल के पहले मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस है तो करुण नायर को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है। वो फॉर्म में भी हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। जबरदस्त युवा बल्लेबाज त्रिस्टन स्टब्स पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं और कप्तान अक्षर पटेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इसके बाद सातवें नंबर पर आशुतोष शर्मा को खिलाया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसी, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, त्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और टी नटराजन।
लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो इस वक्त वो खिलाड़ियों की कमी से जूझ रहे हैं। इस वक्त उनके ज्यादातर गेंदबाज इंजरी का शिकार चल रहे हैं। टीम के लिए इस मुकाबले में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ओपन कर सकते हैं और कप्तान ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। जबकि निकोलस पूरन चौथे और आयुष बदोनी पांचवें नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं निचले क्रम में डेविड मिलर फिनिशिंग का काम निभा सकते हैं। इसके बाद गेंदबाजी में शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई दो स्पिनर के रूप में खेल सकते हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर, आकाश सिंह और आर एस हंगारगेकर तेज गेंदबाजों के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, आकाश सिंह, रवि बिश्नोई और आर एस हंगारगेकर।