Mayank Yadav return in IPL latest update: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीती रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच में LSG को जीत दिलाने में उनके गेंदबाजों का अहम रोल रहा। हालांकि अभी उनकी गेंदबाजी पूरी तरह मजबूत नहीं हो पाई है क्योंकि मयंक यादव अभी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। MI के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। लैंगर के मुताबिक मयंक 95 प्रतिशत तक फिट हो चुके हैं और वह कभी भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
लैंगर ने कहा, मुझे जितना पता है वह एनसीए में काफी कड़ी मेहनत कर रहा है और कल ही मैंने गेंदबाजी करते हुए उसकी कुछ वीडियो देखी है। वह 90 से 95 प्रतिशत पर गेंदबाजी कर रहा है। मयंक वापसी कर रहा है जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों के लिए अच्छी खबर है। हमने देखा था कि पिछले साल उन्होंने क्या इंपैक्ट डाला था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई दूसरा ऐसा गेंदबाज होगा जो मयंक जितना तेज गेंदबाजी करता हो। यही कारण है कि उसके बारे में इतनी बातचीत होती है।
वह वापसी के लिए तैयार है। कल एनसीए में उसने काफी शानदार गेंदबाजी की। मेरे ख्याल से कुछ और गेंदबाजी के बाद उम्मीद है कि वह आ जाए। एनसीए ने काफी शानदार काम किया है क्योंकि उन्होंने आवेश खान और आकाशदीप को हमारे लिए फिट करके वापस भेजा है। वह जो काम कर रहे हैं हम उसकी सराहना करते हैं और उम्मीद है कि मयंक भी जल्द ही वापस आएगा।
पिछले साल आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद मयंक चोट के चलते केवल चार ही मैच खेल पाए थे। अप्रैल के अंत में बाहर होने वाले मयंक ने कुछ महीनो बाद फिर से वापसी की और अक्टूबर में भारत के लिए अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किया। हालांकि, इसी सीरीज के दौरान उन्हें वापस चोट लगी और वह एनसीए चले गए। लगभग छह महीने से वह अपने चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।