LSG beat MI in IPL 2025 thriller: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत मिल गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में LSG ने 12 रन से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने आठ विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर बनाया था। यह पहला मौका है जब LSG ने अपने होम ग्राउंड में 200 का आंकड़ा टच किया था। स्कोर का पीछा करते हुए MI ने काफी शानदार शुरुआत की थी और मैच लगभग अपनी मुट्ठी में कर रखा था। हालांकि अंत में LSG ने शानदार वापसी करते हुए रोमांचक जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG को मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने केवल 31 गेंद में 60 रनों की पारी खेल दी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने निकोलस पूरन और ऋषभ पंत को सस्ते में आउट कर दिया। आयुष बडोनी ने फिर 19 गेंद में 30 रन बनाए और एडेन मार्करम के साथ एक अच्छी साझेदारी की। 38 गेंद में 53 रन बनाकर मार्करम आउट हुए। इस तरह से LSG की टीम अपने होम ग्राउंड में पहली बार 200 का आंकड़ा पार करने में सफल हुई। कुल मिलाकर यह केवल दूसरा मौका था जब किसी टीम ने इस मैदान पर 200 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया था। हार्दिक ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। वह आईपीएल में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
रोहित शर्मा के बिना मैच खेल रही MI की टीम जब स्कोर का पीछा करने उतरी तो केवल 17 के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नमन धीर ने काउंटर अटैक करते हुए केवल 24 गेंद में 46 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 67 रन बनाकर MI को मैच में बनाए रखा। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए तिलक वर्मा ने काफी नेगेटिव पारी खेली। 23 गेंद में केवल 25 रन बना पाने के बाद उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट कर लिया। हालांकि यह तब हुआ जब पारी के केवल सात गेंद बचे हुए थे। कप्तान हार्दिक पांड्या 16 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। दिग्वेश राठी ने अपने चार ओवर में केवल 21 रन दिए और इस मैच में सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए।