Tilak Varma Retired Out IPL 2025: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार की स्थिति से वापसी की और मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपने घर पर पहली जीत की। मुंबई इंडियंस एक समय लग रहा था कि आसानी से जीत जाएगी लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए तिलक वर्मा ने टीम की लुटिया डुबोने का काम किया। तिलक अपनी पारी में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे और जिसकी वजह से रन रेट लगातार बढ़ता गया और फिर इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर से पहले खुद ही मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया। इस तरह तिलक मौजूदा सीजन में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।
मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर में लिया तिलक वर्मा ने बड़ा फैसला
लखनऊ के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने पारी के नौवें ओवर में 86 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था और तब पांचवें नंबर पर इम्पैक्ट प्लेयर तिलक वर्मा आए। तिलक इस दौरान लगभग दस ओवर तक मैदान पर रहे लेकिन उनके बल्ले से आज गेंद सही से टाइम नहीं हो रही थी, इसी वजह से वह बड़े शॉट लगाने में असमर्थ नजर आए। एकतरफ सूर्यकुमार यादव जमकर शॉट खेल रहे थे, दूसरी तरफ तिलक संघर्ष कर रहे थे। पारी के 19वें ओवर में जब तिलक बड़े शॉट नहीं लगा पाए तो उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद से पहले खुद ही रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया और मैदान से बाहर चले गए। इस तरह तिलक ने 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा की धीमी पारी का खामियाजा उठाना पड़ा और आखिरी ओवर में उन्हें 6 गेंदों में 22 रन बनाने की दरकार थी, जो नहीं हो पाया। तिलक की जगह मिचेल सैंटनर आए लेकिन वह सिर्फ 2 गेंदों में नाबाद रहकर 2 रन बनाए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
आईपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने तिलक वर्मा
आईपीएल में यह पहला मौका नहीं है जब कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ हो। इस नियम का सबसे पहले इस्तेमाल रविचंद्रन अश्विन (2022) ने किया था। इसके बाद, अथर्व तायडे (2023) और साई सुदर्शन (2023) भी ऐसा कर चुके हैं। वहीं अब तिलक भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।