हार्दिक पांड्या ने IPL में रचा इतिहास, LSG के खिलाफ ‘पंजा’ लगाकर किया वो कारनामा जो कभी नहीं हुआ

हार्दिक पांड्या ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है (Photo Credit: X/@cricbuzz)
हार्दिक पांड्या ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है (Photo Credit: X/@cricbuzz)

Hardik Pandya First IPL Captain Five Wicket Haul: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 203/8 का स्कोर बनाया। यह स्कोर और भी बड़ा हो सकता था लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी के आगे संभव नहीं हुआ। हार्दिक ने लखनऊ के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार किया। वह लीग के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया हो।

Ad

LSG के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के सामने हुए बेहाल

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में खुद को उस समय गेंदबाजी के लिए लगाया, जब निकोलस पूरन और एडेन मार्करम की जोड़ी मैदान पर तेजी से रन बनाने को देख रही थी। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पूरन (12) को शिकार बनाया और अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अपने अगले ओवर में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को चलता किया, जो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्करम अर्धशतक लगाकर खतरनाक लग रहे थे लेकिन वह भी 53 रन बनाकर हार्दिक को अपना विकेट देकर चलते बने। हार्दिक ने अपने और लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर में डेविड मिलर (27) और आकाशदीप (0) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

Ad

IPL में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान

इस तरह हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके और आईपीएल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बने। इसके अलावा उन्होंने किसी भी कप्तान द्वारा लीग के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज करने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 4/16 के आंकड़े दर्ज किए थे।

आईपीएल में कप्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/36 - हार्दिक पांड्या बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025

4/16 - अनिल कुंबले बनाम डेक्कन चार्जर्स, जोहान्सबर्ग, 2009

4/16 - अनिल कुंबले बनाम डेक्कन चार्जर्स, नवी मुंबई, 2010

4/17 - जेपी डुमिनी बनाम एसआरएच, विजाग, 2015

4/21 - शेन वॉर्न बनाम डेक्कन चार्जर्स, नागपुर, 2010

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications