LSG set 204 runs target for MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए हैं। LSG के लिए पारी की शुरुआत करते हुए ओपनर बल्लेबाज मिशेल मार्श ने धुआंधार अर्धशतक लगाया। बीच के ओवरों में जरूर LSG ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन एडेन मार्करम ने दूसरे छोर से अर्धशतक लगाते हुए पारी को संभाले रखा। टीम के कप्तान ऋषभ पंत का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है और एक बार फिर वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। MI के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और पांच विकेट अपने नाम किए।
पारी की चौथी गेंद पर ही MI द्वारा अपील नहीं किए जाने के कारण मिले जीवनदान का मार्श ने पूरा फायदा उठाया। पावरप्ले में 30 गेंद का सामना करते हुए मार्श ने 31 गेंद में 60 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही वह पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले LSG के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। मार्करम ने काफी धीमी शुरुआत की थी और पहले 16 गेंद में केवल 16 ही रन बनाए थे लेकिन मार्श के आउट होने के बाद उन्होंने स्कोरिंग की जिम्मेदारी उठाई। इसी बीच हार्दिक ने ऋषभ पंत को केवल दो के स्कोर पर आउट कर दिया। इससे पहले हार्दिक ने निकोलस पूरन का बड़ा विकेट भी लिया था। पूरन और पंत के आउट होने के बाद आयुष बडोनी ने 19 गेंद में 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
मार्करम 38 गेंदों में 53 रन बनाने के बाद हार्दिक का ही शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। डेविड मिलर ने अंतिम ओवरों में 14 गेंदों में 27 रन बनाकर LSG को 200 के पार पहुंचाया। हार्दिक ने लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने और पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए और पंजा खोल दिया। आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले हार्दिक पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने चार ओवर में 36 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए। हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं।