MI Missed Chance Dismiss Mitchell Marsh: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और उनका यह डिसीजन पहले ही ओवर में सही साबित हो सकता था लेकिन टीम से बड़ी चूक हो गई और उन्होंने मिचेल मार्श के खिलाफ कैच आउट की अपील ही नहीं की। मार्श के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई लेकिन किसी ने भी अपील नहीं की और इस तरह मुंबई ने विकेट लेने का मौका गंवा दिया।
पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को मिला जीवनदान
टॉस हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और पारी की शुरुआत करने एडेन मार्करम के साथ मिचेल मार्श आए। मार्श ने स्ट्राइक ली और पहली तीन गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बटोरे। हालांकि चौथी गेंद पर मार्श ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन चूक गए और गेंद को विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने स्टंप्स के पीछे कैच किया। उस समय किसी ने भी कैच आउट की अपील नहीं की, क्योंकि शायद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को ऐसा नहीं लगा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया। हालांकि, जब कुछ देर बाद रीप्ले दिखाया गया तो उसमें स्निकोमीटर में दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है और अगर अपील की जाती तो फिर मार्श का विकेट पहले ही ओवर में मुंबई को मिल जाता।
मुंबई इंडियंस को चूक पड़ी भारी, मार्श ने जड़ा ताबड़तोड़ पचासा
मिचेल मार्श ने मुंबई इंडियंस से चूक का अभी तक बखूबी फायदा उठाया है और उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। मार्श ने मौके का पूरा फायदा उठाया और सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, इसके बाद यह धाकड़ बल्लेलबाज जल्द ही चलता बना और मुंबई इंडियंस को मार्श के रूप में पहली सफलता विग्नेश पुथुर ने दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 31 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुआ।