Mitchell Marsh Deal With Perth Scorchers: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श इन दिनों आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। मार्श लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। पहले उनके आईपीएल के 18वें सीजन में चोट के कारण खेलने में संदिग्धता बनी हुई थी लेकिन फिर उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया था। इसी वजह से मार्श एलएसजी के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और गेंदबाजी करते नहीं दिखाई दिए हैं। इस बीच दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने देश में होने वाली बिग बैश लीग में खेलने के लिए अपनी पुरानी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स से नई डील साइन की है, जिसके तहत वह अगले 3 साल तक स्कॉर्चर्स के लिए बीबीएल में खेलते नजर आएंगे।
मिचेल मार्श पिछले सीजन के अंत में कॉन्ट्रैक्ट से बाहर थे और प्लेयर मूवमेंट विंडो से पहले स्कॉर्चर्स द्वारा साइन किए गए 10 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं थे। इसी वजह से माना जा रहा था कि मार्श शायद इस बार नई टीम के साथ खेलते दिखेंगे लेकिन अब एक बार फिर वह अपनी पुरानी टीम का ही हिस्सा बन गए हैं और संभवतः वह बिग बैश लीग में अपने करियर का अंत एक ही टीम का प्लेयर बनकर करेंगे।
पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ फिर से करार को लेकर मिचेल मार्श ने दी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान ने कहा,
"मैं स्कॉर्चर्स के साथ साइन करके वास्तव में गर्व महसूस कर रहा हूं, एक ऐसी टीम के साथ जिसमें मैंने बचपन से खेला है, और एक फ्रेंचाइजी जिसने मेरा बेहद अच्छे से ख्याल रखा है। एक क्लब के खिलाड़ी होना मेरे निर्णय का एक बड़ा हिस्सा था, जो स्पष्ट रूप से एक आसान निर्णय था। मुझे लगता है कि आजकल क्रिकेट के परिदृश्य के साथ, हम में से कई लोग दुनिया भर में विभिन्न टीमों के लिए खेलते हैं और हमेशा घर आने और स्कॉर्चर्स के लिए खेलने का विचार और उम्मीद है कि मैं एक क्लब के खिलाड़ी के रूप में अपना करियर खत्म करूंगा, यह कुछ ऐसा होगा जिस पर मुझे आने वाले वर्षों में बहुत गर्व होगा।"
बता दें कि मिचेल मार्श ने अपने बिग बैश लीग करियर की शुरुआत पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ ही 2011/12 में की थी, तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 71 मैचों में 38.08 की औसत से 1904 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 25 विकेट भी झटके हैं।