Rahul Tripathi Catch: IPL के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स अपना सातवां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरी है। ये मैच लखनऊ के घरेलू स्टेडियम इकाना में हो रहा है और चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। LSG की पारी के दौरान राहुल त्रिपाठी ने एडेन मार्करम का एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
अपने 100वें मैच में राहुल त्रिपाठी ने किया कमाल
यह वाकया LSG की पारी के पहले ही मुकाबले में देखने को मिला, जिसे खलील अहमद ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर इन्फॉर्म बल्लेबाज मार्करम लेग साइड की तरफ फ्लिक करके एक बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बाद हवा में कवर पॉइंट के ऊपर से हवा में गई। त्रिपाठी गेंद को लपकने के लिए तेजी से पीछे की तरफ दौड़े और उन्होंने गेंद पर से अपनी नजरें नहीं हटाई। आखिर में उन्होंने डाइव लगाकर बेहतरीन तरीके से कैच को पकड़ लिया और मार्करम को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। त्रिपाठी के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान था।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जेमी ओवरटन और शेख रशीद को प्लेइंग 11 में एंट्री मिली है, जबकि डेवोन कॉनवे और रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप किया गया है। वहीं, लखनऊ की अंतिम एकादश में एक बदलाव किया गया है। हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श फिर से प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं, जो पिछला मैच नहीं खेले थे।
LSG और CSK की प्लेइंग 11 एवं इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर, आवेश खान, आकाशदीप, दिग्वेश राठी
इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन, दीपक हूडा