‘स्वैगर, स्टाइल, स्टेटमेंट',दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन फिर बना फैंस की पसंद, आए मजेदार कमेंट्स

IPL 2025: LSG vs GT, Shubman Gill, Sai Sudarshan, Social Media Reaction, Digvesh Rathi, X/@MensCricket)
दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन (Photo Credit_iplt20.com, X/@CricRio6,

Social media reaction on Gujarat Titans innings: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का एक और डबल हेडर शनिवार को देखने को मिल रहा है। जहां इस दिन का पहला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन का स्कोर किया है।

Ad

गुजरात टाइटंस ने खड़ा किया 180 रन का स्कोर

आईपीएल के इस अहम मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कमाल की शुरुआत की। जहां ओपनर बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार फिफ्टी जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। जिसमें गिल ने 38 गेंद में 60 और साई सुदर्शन ने 37 गेंद में 56 रन बनाए।

लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी कुछ लड़खड़ा गई। टीम ने 145 रन तक आते-आते 4 विकेट गंवा दिए। यहां से शेरफन रदरफोर्ड ने आखिरी के कुछ ओवर्स में शॉट्स लगाए और अपनी 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 के स्कोर तक पहुंचा दिया। रदरफोर्ड ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दिग्वेश राठी का नोटबुक साइन सेलिब्रेशन फिर से सोशल मीडिया पर छाया

गुजरात टाइटंस की पारी के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक से एक रिएक्शन आ रहे हैं। जिसमें दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन फिर से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस मैच में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का बड़ा विकेट निकाला और फिर से अपना ट्रेड मार्क नोटबुक सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे हैं इस पारी पर सोशल मीडिया रिएक्शन।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(दिग्वेश राठी और आइस कोल्ड सेलिब्रेशन! स्वैगर. स्टाइल. स्टेटमेंट। यह सेलिब्रेशन अलग है!)

Ad
Ad
Ad
Ad

(साई सुदर्शन कंसिस्टेंसी की परिभाषा। कोई प्रचार नहीं, हर मैच में सिर्फ प्योर क्लास। हर पारी में एक पिलर)

Ad

(गुजरात टाइटन्स के लिए मिस्टर रिलाएबल! बहुत बढ़िया खेला, साई सुदर्शन)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications