Gujarat Titans Set 181 Runs Target Against LSG : आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का टारगेट रखा है। गुजरात के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन पारी खेली।
शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय उतना सही साबित नहीं हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। दोनों बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन साझेदारी पहले विकेट के लिए की। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 12.1 ओवर में 120 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान शुभमन गिल ने मात्र 38 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। जबकि साई सुदर्शन ने एक और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 2 हजार रन भी पूरे किए। वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन जब तक खेल रहे थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस की टीम काफी बड़ा स्कोर बना देगी। गुजरात का स्कोर आसानी से 200 के पार जाता हुआ लग रहा था। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होते ही मैच का रुख लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में मुड़ गया। वाशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन एक ही ओवर में आउट हो गए और इसी वजह से टीम के ऊपर दबाव आ गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को नहीं बनाने दिए ज्यादा रन
जोस बटलर से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 14 गेंद पर 2 चौके की मदद से मात्र 16 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के दो स्पिनरों रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने गुजरात टाइटंस की रनगति पर एकदम लगाम लगा दी। शार्दुल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।