Shardul Thakur to replace Mohsin Khan in LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की लीग में वापसी होती दिख रही है। शार्दुल कई दिनों से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के साथ हैं और उनके साथ अभ्यास कर रहे हैं। इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर शार्दुल इस टीम के साथ क्यों हैं? अब इसका जवाब मिलता दिख रहा है। दरअसल LSG के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अब शार्दुल उन्हीं को रिप्लेस कर सकते हैं। मोहसिन की चोट के बारे में फ्रेंचाइजी को पहले से पता था इसी वजह से कैंप के पहले दिन से ही शार्दुल को बुला लिया गया था।
मोहसिन की फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही थी लेकिन अब कुछ अन्य गेंदबाजों के भी अनफिट होने की स्थिति में टीम सीजन शुरू होने से पहले शार्दुल को अपने साथ जोड़ने का फैसला ऑफिशियल कर सकती है। चोट के कारण लगभग तीन महीने से क्रिकेट नहीं खेल सके मोहसिन जब LSG के साथ कैंप का हिस्सा बने तो उन्हें एक और चोट लग गई जिसकी वजह से उनके लिए सीजन का हिस्सा बन पाना थोड़ा मुश्किल हो गया। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल LSG के पहले मैच के लिए विशाखापट्टनम जाएंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने सूचित कर दिया है और पूरी उम्मीद है कि इस मैच से पहले ही इस रिप्लेसमेंट की ऑफिशियल घोषणा कर दी जाए।
LSG के लिए फिलहाल तेज गेंदबाजों की चोट सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। आवेश खान और मयंक यादव भी अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं तो वहीं आकाशदीप भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। आवेश घुटने की चोट से उबर चुके हैं तो वहीं आकाशदीप और मयंक अभी एनसीए में ही हैं। मयंक ने हाल ही में गेंदबाजी शुरू की है लेकिन उनके लीग के पहले हाफ से बाहर रहने की पूरी उम्मीद है। कई गेंदबाजों के अनफिट होने और अब तक टीम से नहीं जुड़ पाने के कारण ही LSG को शार्दुल के रूप में एक इंजरी रिप्लेसमेंट साइन करना पड़ रहा है। अगर इतने सारे गेंदबाज अनफिट नहीं होते तो शायद टीम मोहसिन को बाहर करने के बारे में नहीं सोचती और उन्हें सीजन के बीच में ही रिकवर होने का मौका दिया जाता।