Rishabh Pant Captaincy: IPL 2025 के 18वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 210 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भले ही बल्ले से सुपर फ्लॉप हुए, लेकिन बतौर लीडर वो सब का दिल जीतने में सफल हुए। पंत की चतुराई के नमूने मैच में कई मौकों पर देखने को मिले।
पंत की सलाह से बिश्नोई ने चटकाया विकेट
दिल्ली की पारी की शुरुआत से ही पंत अपने सभी गेंदबाजों से लगभग हर गेंद के बाद बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों को विकेटों के पीछे से जरूरी टिप्स भी दिए, जिसका अच्छा असर भी देखने को मिला। पंत ने रवि बिश्नोई को सेट बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी का विकेट लेने में अहम योगदान निभाया।
दरअसल, डू प्लेसी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और लखनऊ की टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे थे। लखनऊ की पारी का सातवां ओवर बिश्नोई ने किया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर बिश्नोई को छक्का लगा। इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही और पंत ने बिश्नोई की तारीफ करते हुए बताया कि ये थोड़ी शॉर्ट थी। फिर दाएं हाथ के स्पिनर ने अगली गेंद फुल लेंथ वाली की, जिसपर डू प्लेसी ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट लगाया और डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए। इसके अलावा पंत ने मणिमारन सिद्धार्थ को ट्रिस्टन स्टब्स को फांसने के लिए भी खास सलाह दी।
दिल्ली ने दर्ज की रोमांचक जीत
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे।
इसके बाद जवाबी पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल किया। टीम की ओर से इस जीत के हीरो पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने छक्के के साथ मैच खत्म किया। आशुतोष ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा विप्राज निगम ने 15 गेंदों पर 39 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।