Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हो रही है। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ की टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स पूरे 20 ओवर खेलने में सफल रही लेकिन 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। ओपनर्स की अच्छी शुरुआत का लखनऊ के बाकी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा पाए, वहीं कप्तान ऋषभ पंत पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए।
एडेन मार्करम-मिचेल मार्श ने LSG को दिलाई शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की जोड़ी ने पावरप्ले में काफी अच्छा काम किया और 51 रन जोड़े। इसके बाद भी इन दोनों ने मोर्चा संभाले रखा और पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मार्करम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 33 गेंदों में दो चौके-तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, मार्श अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए और 36 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए।
मध्यक्रम ने ओपनर्स की मेहनत पर फेरा पानी
लखनऊ की टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसके बाद 12वें ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा और शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन 5 गेंदों में 9 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। अब्दुल समद को प्रमोट किया गया लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाए और 8 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने। आयुष बदोनी ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। हालांकि, 20वें ओवर में आए ऋषभ पंत कोई रन नहीं बना पाए और अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। डेविड मिलर ने 15 गेंदों का सामना किया लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 14* रन ही आए।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च किए और सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।