LSG vs CSK Match Win Prediction : आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में लीग स्टेज में लखनऊ की टीम चेन्नई के खिलाफ एक ही मैच खेलने वाली है, ऐसे में दोनों टीमों के फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेगा इवेंट में एलएसजी का प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा है। टीम ने अपने पिछले तीनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है। दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले पांचों मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सीएसके प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ ने अपने पिछले मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था और तीन गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। वहीं, चेन्नई ने अपना पिछले मुकाबला पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें सीएसके को घर पर 8 विकेट से हार मिली थी। चेन्नई गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बुरी तरह से फेल हुई थी।
पंत की टीम की कोशिश चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं, अब चेन्नई जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। हालांकि, इनमें से जीत किसी एक ही टीम को मिलेगी।
LSG vs CSK के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान सीएसके ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। वहीं, LSG 3 मौकों पर बाजी मारने में कामयाब रही है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
LSG vs CSK में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में विनर का प्रेडिक्शन करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। ये मैच LSG अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है, ऐसे में उसे घरेलू कंडीशंस का पूरा फायदा मिलेगा। वहीं, टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। ऐसे में लखनऊ की टीम के हौसले बुलंद हैं और वो सीएसके पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।