LSG vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 का रोमांच एक सप्ताह के लिए थम गया था लेकिन 17 मई से इसकी शुरुआत फिर से हो गई है। रविवार को डबल हेडर हुआ। अब टूर्नामेंट सोमवार को टूर्नामेंट का 61वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानें कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत सकती है।
बता दें कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। हैदराबाद ने अब तक खेले 11 में से सिर्फ तीन ही मैच जीते हैं और 7 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की अभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें पूरी तरह से बरकरार हैं। ऋषभ पंत की टीम ने अब तक खेले 11 में से 5 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
LSG vs SRH के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जितने ही मैच खेले गए हैं, उसमें LSG का दबदबा देखने को मिला है। इन दोनों के बीच अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें लखनऊ ने 4 बार बाजी मारी है और सिर्फ एक बार हैदराबाद को जीत नसीब हुई है। इस तरह पैट कमिंस एन्ड कंपनी के ऊपर काफी दबाव होगा।
LSG vs SRH में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
इस मैच में जीत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को फेवरेट कहना गलत नहीं होगा। इसकी बड़ी वजह है कि लखनऊ का प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ काफी शानदार रहा है और टीम ने एकजुट होकर परफॉर्म किया है। हालांकि, इस बार एलएसजी के लिए हैदराबाद को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि विरोधी टीम के पास खोने का कुछ नहीं होगा और वो जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लखनऊ को जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाना होगा। टीम के हर खिलाड़ी को परफॉर्म करना होगा। एक और हार टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के लिए काफी होगी।