Most Important Rules of IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत की नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 और 25 नवंबर को देश-विदेश के 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। जिसके लिए इस लीग में शामिल होने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी प्लानिंग के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।
इस मेगा नीलामी में सभी टीमों के लिए कुछ खास नियम होंगे, जिनका उन्हें ऑक्शन के दौरान ध्यान रखना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 जरूरी नियम जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान सभी टीमों को रखना होगा खास ध्यान
1. एक टीम के पास होगा अधिकतम 120 करोड़ रूपये पर्स
आईपीएल के इस सत्र में सभी टीमों की पर्स वेल्यू को बढ़ा दिया गया है। पिछले सीजन तक सभी टीमों के पास अधिकतम 100 करोड़ रूपये की पर्स वेल्यू थी, जो इस बार बढ़कर 120 करोड़ रूपये हो चुकी है। यानी ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 120 करोड़ रूपये का पर्स मिलेगा। ऐसे में इसका खास तौर पर ध्यान रखना होगा।
2. एक टीम के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड
आईपीएल में सभी टीमों को न्यूनतम और अधिकतम खिलाड़ियों का स्क्वॉड निश्चित है। जिसमें सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में कम से कम 18 खिलाड़ियों को शामिल करना ही होगा। तो वहीं अधिकतम वो अपना स्क्वॉड 25 खिलाड़ियों का तैयार कर सकते हैं। तो सभी फ्रेंचाइजी को इस नियम की जानकारी रखनी होगी।
3. सभी टीमों को रखना होगा RTM रूल्स का ध्यान
इस मेगा टी20 लीग में सभी टीमों ने अपने रिटेंशन को पूरा कर लिया है। 31 अक्टूबर तक सभी टीमें रिटेन खिलाड़ियों को चुन चुकी है। अब वो मेगा ऑक्श के दौरान अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगी। इस बार RTM कार्ड का रूल्स कुछ बदला है। जिसमें अगर ऑक्शन के दौरान A टीम के द्वारा रिलीज खिलाड़ी की बोली कोई दूसरी टीम लगाती है तो जहां तक बोली पहुंची इसके बाद A टीम अपने RTM कार्ड का यूज कर उस खिलाड़ी को फिर से हासिल कर सकती है, लेकिन फिर अगर किसी और फ्रेंचाइजी ने बोली को आगे बढ़ाया तो उस प्लेयर को A टीम द्वारा RTM कार्ड से हासिल करने के लिए प्राइस ज्यादा भी चुकानी पड़ सकती है।
4. 116 प्लेयर्स के बाद होगा एक्सीलरेटेड राउंड
इस मेगा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया तो बाद में 3 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है। जिसमें से शुरुआत के 116 खिलाड़ियों पर पहले बोली लगेगी। इसके बाद 117वें खिलाड़ी से एक्सीलरेटेड राउंड शुरू होगा। सभी फ्रेंचाइजी को इस बात का खास ध्यान रखना होगा।
5. मार्की प्लेयर्स की 2 सेट में होगी नीलामी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 12 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स के रूप में चुना गया है। इसमें 7 भारतीय खिलाड़ी और 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन 12 खिलाड़ियों को शुरुआती 2 सेट में शामिल किया गया है और इन पर सबसे पहले बोली लगेगी। इसके बाद आगे के स्लॉट जिसमें बल्लेबाज, ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर्स, स्पिन गेंदबाज, तेज गेंदबाजी के स्लॉट पर बारी-बारी से बोली लगेगी।